
प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. विवेक ओबेरॉय फिल्म में पीएम मोदी का रोल निभा रहे हैं. चुनावी माहौल में रिलीज हो रही फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर कई विवाद जारी हैं. विवेक ओबेरॉय ने इंडिया टुडे टीवी के खास कार्यक्रम में कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से बातचीत की. इस दौरान एक्टर ने बताया कि उन्होंने क्यों ये फिल्म साइन की.
विवेक ओबेरॉय ने कहा, ”ये एक चायवाले की कहानी है जो कि भारत का प्रधानमंत्री बना. ये एक प्रेरणादायी कहानी है जिसके बारे में बताया जाना जरूरी था. मैंने ये मूवी की क्योंकि ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ ने मुझे प्रेरित किया. ये एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसने देश के मिलियन लोगों को इंस्पायर किया है.” विवेक ओबेरॉय का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी एक प्रोपगेंडा फिल्म नहीं है.
अमित शाह आज सुंदरबनी और उधमपुर में करेंगे चुनावी रैलियां, पुख्ता हुए सुरक्षा इंतजाम
फिल्म को लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज करने का क्या मकसद?
पीएम की बायोपिक को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रिलीज किए जाने पर काफी विवाद गरमाया है. इस पर विवेक ने कहा- ”ये बस एक इत्तेफाक है कि फिल्म इस वक्त रिलीज हो रही है. ये एक प्रोपगेंडा मूवी नहीं है. मैं एक ऐसा शख्स हूं जो 18 सालों से फिल्मों में काम कर रहा है. 45 फिल्में और 25-27 अवॉर्ड जीते हैं. मुझे पीएम नरेंद्र मोदी को हीरो दिखाने की जरूरत नहीं है. दुनियाभर के बिलियन लोगों के लिए वो हीरो हैं.”
कैसे पीएम मोदी के लुक में आए विवेक ओबेरॉय?
बता दें, फिल्म का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया है. इसे सुरेश ओबेरॉय, आनंद पंडित, संदीप सिंह और आचार्य मनीष ने प्रोड्यूस किया है. मूवी को स्टार्ट टू फिनिश मोड में शूट किया गया. दर्शकों को मूवी में प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी का हर अहम पहलू जानने का मौका मिलेगा.