तीन दशक बाद दोबारा दिखा ‘रॉबर मेढक’

विलुप्त घोषितसैन जोस। कोस्टा रिका के वैज्ञानिकों ने स्थानीय मेढक की एक प्रजाति को दोबारा पाए जाने की बात कही है। इस प्रजाति को 2004 में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ(यूआईसीएन) ने विलुप्त घोषित किया था।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वैज्ञानिकों ने पिछले तीन दशक से न देखे जाने वाले इस मेढक की प्रजातियों को मंगलवार को देखे जाने की बात कही।

यह भी पढ़े : जानिए 10 साल में मनमोहन सिंह कितने दिन रहे छुट्टी पर, RTI से मिली जानकारी

क्रागास्टर एस्कोसेस वैज्ञानिक नाम वाले हेरेडिया रॉबर मेंढक को कोस्टा रिका के जीवविज्ञानी गिल्बर्ट अल्वारैडो और रान्डैल जिमेनेज ने अलाजुएला में जुआन कास्त्रो ब्लैंको राष्ट्रीय पार्क में देखा।

अल्वारैडो ने कहा, “मेक्सिको से पनामा तक इस प्रकार की 34 प्रजातियां हैं। कोस्टा रिका में इनमें से आठ प्रजातियां हैं और 1990 में 1,000 मीटर की ऊंचाई पर रहने वाली सभी प्रजातियां विलुप्त हो गईं थीं।”

LIVE TV