विराट कोहली से जल्द छिनी जाएगी टेस्ट की भी कप्तानी, पूर्व खिलाड़ी का दावा

विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम में वनडे की कप्तानी से हटाने पर विवाद जारी है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी थी। BCCI के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था। अब इस पर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बड़ी बात कही है।

दानिश ने अपने यूट्य़ूब वीडियो में बीसीसीआई पर सवाल उठाए। दानिश ने कहा, जिस तरह भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया है। वो तरीका सही नहीं है। बोर्ड को यह जानकारी सार्वजनिक करने के लिए बेहतर तरीका अपनाना चाहिए था। बतौर कप्तान कोहली के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए, कनेरिया ने कहा कि उन्हें सम्मान मिलना चाहिए था। वो इसके हकदार हैं।

दानिश ने कहा, मैंने पहले ही कह दिया था कि द्रविड़ और कोहली की जोड़ी नहीं जमेगी और वैसा ही हुआ। रोहित को वनडे की कप्तानी सौंप दी गई। कुछ समय बाद आप देखेंगे कि विराट कोहली से टेस्ट की कप्तानी भी छीन ली जाएगी और रोहित टेस्ट के कप्तान होंगे या बीसीसीआई केएल राहुल (KL Rahul) को भी यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। हालांकि, दावा रोहित का मजबूत है।

LIVE TV