विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने भी ऑस्ट्रेलिया में तोड़े हैं नियम, इस रिपोर्ट में किया गया दावा

जब से मेलबर्न में भारतीय खिलाडियों का रेस्टोरेंट में बैठने का वीडियो वायरल हुआ है। उसके बाद से ही ऐसे कई तरह के दावें ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किये हैं, जिसमें कहा गया है कि कई और खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बायो-बबल को तोडा है।

वहीं कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप जिन खिलाडियों पर लगा है, उसकी जांच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा की जा रही है। अब सामने आया है कि कप्तान विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने भी बायो-बबल के नियमों का उल्लंघन किया है।

अब सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने यह दावा किया है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने यह दावा किया है कि कोहलीऔर पांड्या दिसंबर 2020 के शुरुआत में सिडनी के बेबी स्टोर में शॉपिंग करने पहुंचे थे। यहां तक की दोनों खिलाडियों ने एक महिला के साथ तस्वीर भी खिंचवाई थी। जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। एक अन्य तस्वीर में विराट कोहली को शॉपिंग बैग के साथ देखा जा सकता है।

सिडनी में बेबी विलेज के नाम से एक शॉपिंग स्टोर है जिसकी कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि एडिलेड टेस्ट मैच के एक सफ्ताह पहले या फिर बाद में कुछ भारतीय खिलाड़ी एक कैफे में भी गए थे, उस दौरान खिलाड़ियों ने मास्क नहीं पहन रखा था।

LIVE TV