
हनोई: वियतनाम राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में करीब 200 पहलवान हिस्सा लेंगे। चैम्पियनशिप का आगाज वियतनाम के उत्तरी बाक गियांग प्रांत में होगा।
प्रतिभागी 17 टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। पहलवान क्लासिक और फ्रीस्टाइल शैलियों में हिस्सा लेंगे और यह टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा।
यह चैम्पियनशिप शुक्रवार को समाप्त होगी।