VIDEO : पिरोस और यिबिंग को हमेशा याद रहेगा विम्बलडन 2017, उतरवाई गई अंडरवियर

विम्बलडन 2017नई दिल्ली। टेनिस टूर्नामेंट विम्बलडन 2017 में एक अनोखा वाकया देखने को मिला जब खेल अजोजकों ने मुकाबले के बीच दखल देते हुए खिलाडियों को अंडरवियर बदलने को कहा। आयोजकों ने खिलाडयों के अंडरवियर बदलने के बाद मुकाबला फिर से शुरू करने की अनुमति दी। इस घटना के बारे में सुनकर ज्यादतर लोग इस सोच में पड़े होंगे कि अयाजकों को खिलाडियों की अंडरवियर से क्या दिक्कत हुई।

यह भी पढ़े :-फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो का प्रीमियर फुटसाल के साथ तीन साल का करार

बता दें कि पुरुष डबल्स की शीर्ष वरीय जोड़ी हंगरी के सोमबोर पिरोस और चीन के यू यिबिंग की जोड़ी के मैच को आयोजकों ने बीच में रोककर उन्हें अपने अंडरवेयर बदलने के कहा। आयोजकों का कहना था कि उनकी सफेद निक्कर के नीचे से उनके रंगीन अंडरवेयर दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़े :-टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ बने डब्ल्यूडब्ल्यूई के नए चैंपियन

आयोजकों ने बताया कि विंबलडन के ड्रेस कोड के तहत खिलाड़ियों को पूरी तरह से सफेद किट और कपड़ों का इस्तेमाल करना होता है। लेकिन इन खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया था। इस कारण हमें मुकाबला बीच में रोकना पड़ा।

गौरतलब है कि अयाजकों की बात पूरी तरह से सही थी क्योंकि विंबलडन यानी दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट में प्रतियोगियों के लिए एक अनिवार्य ड्रेस कोड यहां की परंपराओं का एक हिस्सा है। इन परंपराओं को किसी भी हाल में अनदेखा नहीं किया जाता है।

LIVE TV