फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो का प्रीमियर फुटसाल के साथ तीन साल का करार

प्रीमियर फुटसालमुंबई। फीफा द्वारा साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी चुने जा चुके ब्राजील की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोनाल्डिन्हो ने शुक्रवार को प्रीमियर फुटसाल के साथ तीन साल के करार की घोषणा की। इस टूर्नामेंट के पहले सीजन (2016) में खेल चुके रोनाल्डिन्हो अब इसके दूसरे, तीसरे और चौथे सीजन में भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़े :-इतिहास बन चुके 2011 वर्ल्डकप में फिक्सिंग के जरिए जीता था भारत!

प्रीमियर फुटसाल के दूसरे संस्करण का आगाज 15 सिंतबर को मुंबई के एनएससीआई डोम में होगा। इस साल टूर्नामेंट के मुकाबले चार शहरों में खेले जाएंगे। मुंबई के अलावा इसके मैच दिल्ली, बेंगलुरू और दुबई में होंगे। प्रीमियर फुटसाल का दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ एक करार हुआ है जिसके तहत इसके सेमीफाइनल और फाइनल मैच दुबई में होंगे। टूर्नामेंट के सभी मैचों का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा।

यह भी पढ़े :-प्रीमियर फुटसाल लीग से जुड़े बाइचुंग भूटिया, खोजेंगे नयी प्रतिभाएं

प्रीमियर फुटसाल के साथ अपने करार को लेकर रोनाल्डिन्हो ने कहा, “पिछले सीजन में मुझे बहुत प्यार मिला था। उस अनुभव के आधार पर ही मैं यहां लौटा हूं। बीते साल की सफलता से हर कोई प्रेरित है। मुझे उम्मीद है कि यह सीजन भी काफी लोकप्रिय होगा और भारत में प्रीमियर फुटसाल को एक नई ऊंचाई मिलेगी।”

प्रीमियर फुटसाल का दूसरे सीजन काफी बदला हुआ होगा। प्रीमियर फुटसाल के प्रबंध निदेशक दिनेश राज ने कहा, “मेजबान शहरों में बेंगलुरू, दिल्ली और दुबई के शामिल होने के साथ दूसरे सीजन का ग्लैमर काफी ज्यादा बढ़ गया है। दुबई के माध्यम से हमने इस लीग को वैश्विक रुप देने का प्रयास किया है।”

उन्होंने कहा, “वैश्विक प्रसारण के लिए मीडिया प्रो नाम की कंपनी के साथ करार हुआ है जो प्रीमियर फुटसाल के साथ भारत में प्रवेश कर रही है। इस टूर्नामेंट का प्रसारण 85 देशों में किया जाएगा और मुझे उम्मीद है कि रोनाल्डिन्हो जैसे खिलाड़ी के इस टूर्नामेंट से जुड़े रहने के कारण इसकी लोकप्रियता में चार चांद लगेंगे।”

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद यह भारत की एक मात्र ऐसी लीग होगी जो विदेश का रुख करेगी। आईपीएल 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था।

इस लीग में भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया की भी एक खिलाड़ी के तौर पर वापसी हो सकती है। एक दिन पहले भूटिया ने प्रीमियर फुटसाल के टैलेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने को लेकर हामी भरी थी, लेकिन अब लीग के आयोजक कोशिश में हैं कि भूटिया इस लीग में एक खिलाड़ी के तौर पर भी खेलें। सूत्रों के मुताबिक हालांकि इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन आयोजक लीग में भूटिया को खिलाड़ी के तौर पर उतारने में काफी रूचि ले रहे हैं। इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। आने वाले दिनों में इस पर स्थिति साफ होगी।

LIVE TV