विमेन डे : धरा रह गया महिला सम्मान, ऋषि कपूर ने दी गाली

मुंबई। पूरा विश्‍व विमेन डे की तैयारियों में लगा हुआ है। महिलाओं के अधिकार और सम्‍मान की बातों के बीच उनके साथ ऐसा ऐसा कुछ होने से ये बातें बेबुनियादी लगने लगती हैं। एक ओर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या सात समंदर पार अपना परचम लहरा रही हैं, व‍हीं दूसरी ओर बॉलीवुड की कुछ हस्तियां महिलाओं के बेइज्‍जत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

वैसे तो बॉलीवुड एक्‍टर ऋषि कपूर अपने अडि़यल और गुस्‍से वाले व्‍यवहार के लिए मशहूर हैं। लेकिन इस बार तो उन्‍होंने हद ही पार कर दी। एक्‍टर ने इस बार ऐसा कर दिया कि किसी को भी उनसे इस हरकत की उम्‍मीद नहीं थी।

एक्‍टर अपने ट्विटर अकाउंट पर कई बार अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुके हैं। लेकिन इस बार तो कुछ ज्‍यादा ही हो गया। बीते दिनों ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक महिला के लिए अभद्र भषा का प्रयोग करते हुए उल्‍टा-सीधा लिखा है।

एक्‍टर ने बात करने के दौरान खुद पर तंज कसने वाली एक महिला को अभद्र भाषा का प्रयोग कर बलॉक कर दिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने एक और महिला को अपशब्‍द बोलते हुए ब्‍लॉक किया है। ऋषि कपूर इससे पहले भी गाली-गलौज करने और फोटो खिंचवाने की जिद करने पर एक फैन को थप्‍पड़ जढ़ देने के लिए विवादों में आ चुके हैं।

इस बार एक्‍टर की इस हरकत पर उन्‍हें लोगों के गुस्‍से का सामना करना पड़ रहा है। अर्नब गोस्‍वामी से लेकर आम यूजर तक एक्‍टर की इस हरकत पर अपना गुस्‍सा जाहिर कर रहे हैं।

टाइम्स नॉउ के एंकर अर्नब गोस्वामी ने ऋषि कपूर के इस हरकत पर कमेंट किया। उन्‍होंने कहा कि कैसे बॉलीवुड का एक बड़ा अभिनेता इस तरह से महिलाओं के साथ गाली गलौच कर सकता है।एक्‍टर की इस हरकत पर शमीना रशीद नाम की एक महिला ने करारा जवाब दिया है। उन्‍होंने कहा, अगर आप सेलिब्रिटिज हैं इसका मतलब यह नहीं कि आम लोगों को गाली देंगे।

लेकिन इन सबके बावजूद ऋषि कपूर को कोई फर्क नहीं पड़ा है। हाल ही में उन्‍होंने इन सब के जवाब में एक्‍टर ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्‍होंने कहा कि अगर कोई उनके साथ उलझेगा तो वह उसे बिल्‍कुल नहीं छोड़ेंगे चाहे वह कोई महिला हो या पुरुष।

 

 

 

 

LIVE TV