विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के बाद अब पत्नी और बेटी भी हुए काेरोना संक्रमित

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के बाद अब उनके स्वजन भी काेरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी पत्नी रागिनी और बेटी वृंदा को संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार रात को रामरघु हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया है। विधायक भी इसी अस्पताल में भर्ती हैं।

तीन नवंबर को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल कोरोना संक्रमित हो गए थे। बुखार, खांसी से पीड़ित होने के कारण उन्होंने जिला अस्पताल में अपनी जांच कराई, जिसमें संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें स्थानीय हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया था। विधायक के बेटे ने चार नवंबर को जांच कराई थी, जो निगेटिव आई थी। इसके बाद पत्नी आैर बेटी ने भी जांच कराई, जिसमें वे संक्रमित पाए गई हैं।

टूंडला चुनाव बना कारण

टूंडला चुनाव में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी। वे लगातार वहां सघन जनसंपर्क में रहे थे। इस दौरान शारीरिक दूरी, मास्क आदि के नियम का पालन करने में भी लापरवाही हुई थी। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट फोटो में वे भीड़ के बीच में दिखाई दे रहे हैं। विधायक और स्वजन के संक्रमित होने के बाद दर्जनों लोगों में खलबली है। कुछ तो अपनी जांच भी करा रहे हैं।

आधा दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि, स्वजन हो चुके हैं संक्रमित

कोरोना संक्रमण की चपेट में पूर्व में भी कई जनप्रतिनिधि और उनके परिवार के सदस्य आ चुके हैं। इसमें राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, चौधरी उदयभान सिंह, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, उनकी पत्नी, बेटा, विधायक हेमलता दिवाकर, सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की पत्नी, बेटा सम्मिलित हैं। 

LIVE TV