विधानसभा में कांग्रेस विधायक का अड़ियल रवैया, कहा- जुर्माना दे लगूंगा लेकिन मास्क नहीं पहनूंगा

आज यानी सोमवार से कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई। वहीं सदन में कई ऐसे विधायकों ने हिस्सा लिया जो कोरोना से बचाव के लिए बने दिशानिर्देशों को ना मानते हुए दिखे। बता दें कि विधानसभी के बाहर बसपा, कांग्रेस के तमाम विधायक बिना किसी मास्क के ही देखे गए। न ही सिर्फ विपक्षी दल बल्कि सत्तारुढ़ी भाजपा के भी कई विधायकों ने इन नियमों की धज्जियां उड़ाईं।

वहीं जब मास्क न लगाने के पीछे उन सभी विधायकों से सवाल पूछा गया तो कई विधायकों ने चौका देने वाले तर्क दिए। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने अलग ही तर्क देते हुए कहा कि कोरोना महामारी सिर्फ फर्जी है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी मास्क का प्रयोग नहीं किया और न ही कभी करूंगा। अगर मास्क न पहनने के चलते मुझ पर जुर्माना लगाया जाता है तो मैं जुर्माना अदा करूंगा लेकिन मास्क नहीं पहनूंगा।

इसी के साथ एक और कांग्रेस विधायक ने मास्क न लगाने पर अपना तर्क दिया। कांग्रेस विधायक बाजीनाथ कुशवाहा ने दावे के साथ कहा कि मास्क लगाने का क्या फायदा जब कोरोना उनका कुछ कर ही नहीं सकता। कांग्रेस विधायक ने कहा कि, “हम बाजरे की रोटी खाते हैं, कोरोना वायरस हम पर कोई असर नहीं डाल सकता।” वहीं भाजपा विधायक प्रद्युम्न लोधी ने कहा कि मैंने विधानसभा के अंदर मास्क पहना हुआ था, बस बात करने के लिए अभी उतारा है। यह सब तब हो रहा है जब सरकार लगातार कोरोना से बचाव करने के लिए एतिहाद बर्तने के लिए कह रही है।

LIVE TV