विधानसभा चुनाव: शुभेंदु अधिकारी के पिता ने थामा ‘कमल’, गृह मंत्री बोले- अब TMC के गुंडों की खैर नहीं

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में जंग जारी है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) को एक और बड़ा झटका भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगा है। आपको बता दें कि भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने भी टीएमसी का साथ छोड़ कमल थाम लिया है। उन्होंने भाजपा का दामन पश्चिम बंगाल के एगरा में चल रही एक रैली में थामा। जहां गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। भाजपा में शामिल होने के दौरान उन्होंने कहा कि, “बंगाल को अत्याचार से बचाइए, हम आपके साथ हैं, हमारा परिवार आपके साथ है। जय सिया राम, जय भारत।”

अपने जनसंबोधन के दौरान शिशिर अधिकारी ने आगे कहा कि, “दीदी (ममता बनर्जी) ने ‘मां, माटी और मानुष” का नारा दिया था, लेकिन क्या इससे बंगाल में कोई बदलाव आया। क्या वो आपको घुसपैठियों से आजादी दिला सकती हैं। हम वादा करते हैं कि, हम पांच साल में बंगाल को घुसपैठियों से आजादी दिला देंगे।” भाजपा में शिशिर अधिकारी के शामिल होने से एक बार फिर टीएमसी का नेतृत्व कर रही ममता बनर्जी की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। एक के बाद एक बड़े नेताओं का साथ छूटने से टीएमसी पहले से ज्यादा कमजोर नजर आ रही है। अब देखना यह होगा कि क्या ममता बावजूद इसके जीत हासिल कर सकेंगी।

LIVE TV