विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिखा बंगाल में बांग्लादेशी गानों और नारों का जलवा

पश्चिम बंगाल का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा हैं पार्टीयां वैसे वैसे चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। जोर शोर से बंगाल में प्रचार चल रहा है। इसी दौरान एक वाक्या देखने को मिला जहां टीएमसी और भाजपा दोनों अपने प्रचार के दौरान पड़ोसी देश बांग्लादेश के ‘खेला होबे’ गीत के इर्द-गिर्द को बजा कर प्रचार करते नजर आए। बांग्लादेशी अवामी लीग के सांसद शमीम उस्मान ने चार साल पहले इस गीत का अपने प्रचार में इस्तेमाल किया था।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जहां अपने जनसभा को ‘जय बांग्ला’ के नारे को बोलकर अंत करती हैं। वहीं अब बंग्लादेश आजादी आंदोलन के दौरान मुक्ति वाहिनी के प्रमुख शेख मुजीब-उर-रहमान का जयघोष था। वहीं, भाजपा भी अपनी हर सभा में पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का वादा कर रही है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के समर्थकों ने तृणमूल के खेला होबे को बदल दिया है, जिसके अनुसार अब कर दिया है कि अधीर दादा आ गया है ममता अपनी योजनाएं लेकर बंगाल से भागो।

बुआ-भतीजा भागो…भाजपा का एक और गाना बंगाल में लोकप्रिय हो गया है, जिसमें कहा जा रहा है कि पिशी (बुआ) जाओ। यह उनके भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के उपर फर्माया जा रहा है,माकपा का ‘टुम्पा सोना’ माकपा का प्रचार गीत ‘लुंगी डांस’ और ‘टुम्पा सोना’ है। इसमें एक काल्पनिक बच्चे टुम्पा के जरिए ममता सरकार का पोल खोल रहे हैं।

LIVE TV