सीएम योगी के बाद निशाने पर आई यूपी विधानसभा, दी बम से उड़ाने की धमकी

विधानसभा उड़ाने की धमकीलखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार आतंकी गतिविधियों की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में एक व्यक्ति ने दिल्ली कंट्रोल रूम में फ़ोन करके यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दी थी। जिसकी सूचना तत्काल यूपी पुलिस को दी गयी थी। इसी क्रम में एक और मामला सामने आया हैं, जिसमें यूपी विधानसभा उड़ाने की धमकी दी गयी है।

गोरखपुर पहुंचे राहुल गांधी, मृत बच्चों के परिजनों से की मुलाकात

बीते शुक्रवार की रात को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा को उड़ा देने की धमकी मिली। यह धमकी लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर दी गयी।

इस मामले में लखनऊ एसपी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि शुक्रवार की रात को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा यूपी विधानसभा को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। यह फ़ोन अम्बेडकरनगर से किया गया था।

पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप ने विक्षिप्त है। उन्होंने कहा, युवक से जब अफसरों ने बात की तो वह उनको भी धमकी देने लगा।

पुलिस का कहना है कि इस दिनों प्रदेश में आतंकी गतिविधियां लगातार देखने को मिल रही है। जिसके चलते आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।

गोरखपुर में योगी ने दिखाया मोदी वाला 56 इंच का सीना, कहा- ‘शहजादे’ नहीं जो पिकनिक मनाने आए हैं

बता दें बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी दिल्ली पुलिस को दी गयी थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को दी थी।

LIVE TV