विदेश से आई फरियाद, बुला लो नहीं तो लीबिया में ही मार डालेंगे मुझे

रिपोर्ट- नवीन प्रकाश मिश्रा/महराजगंज

महराजगंज जिले के परतावल ब्लाक के  श्यामदेउरवा का रहने वाले अमेरिका चौहान का बेटा अजय पछले दो माह से लीबिया में फंसा हुआ है।

पाकिस्तानी ठेकेदार द्वारा उसे भोजन-पानी भी नहीं दिया जा रहा है। फंसे युवक ने अपना वीडियो बनाकर पिता के पास भेजा तो इस अमानवीय घटना की जानकारी सामने आई है।

डेमो चित्र

महराजगंज से एक युवा अपने अरमान सजोए, कमाने की चाहत लिए लीबिया निकल गया। लेकिन वहाँ पहुंचने के  एक हफ्ते बाद से ही उसे पाकिस्तानी मेठ के जुल्मों सितम का शिकार होना पड़ रहा है।

AN- 32 विमान हादसे में नहीं मिला किसी को कोई सुराग, वायुसेना ने की नामों की पुष्टि

आए दिन अजय अपने परिजनों को फोन और वाट्सएप पर एक ही रट लगाए हुए है, किसी तरह मुझे बुला लो नहीं तो यहां ये लोग मार डालेंगे।

अजय अपने ऊपर गुजरने वाली दास्तां की कहानी बताते हुए हर रोज वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजता है,और किसी तरह अपने गांव बुलाए जाने की रट लगाए है।

LIVE TV