वित्तीय नियोजन एवं स्टॉक मार्केट में निवेश विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग द्वारा मंगलवार को ‘वित्तीय नियोजन एवं स्टॉक मार्केट में निवेश’ विषयक तीन दिवसीय कार्यशाला का आरंभ किया गया जिसका स्वागत भाषण प्रो० एहतेशाम अहमद (संकाय अध्यक्ष वाणिज्य संकाय) ने दिया।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता के तौर पर लेफ्टिनेंट डॉ नैंसी गुप्ता (सहायक आचार्य ANO, NCC, SRMU) एवं राज पांडे (CFP, CM) उपस्थित रहे। राज पांडे ने स्टॉक मार्केट में निवेश की आधारभूत जानकारी प्रदान की। डॉ नैंसी गुप्ता ने डीमैट खाते के बारे में विस्तार से बताया और उपस्थित विद्यार्थियों का डीमैट खाता भी खुलवाया। अगले दो दिनों में प्रतिभागियों को इन खातों में पूंजी निवेश से संबंधित बारीकियों से अवगत कराया जाएगा।

कार्यशाला के आयोजक प्रो हैदर अली (विभागाध्यक्ष व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग) उपस्थित रहे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ दुआ नकवी, सह समन्वयक डॉ ज़ैबुन निसा रहीं।

LIVE TV