धोनी के फेर में फंसा झारखंड का ये बल्लेबाज, शतक मारते ही आफत में पड़ गयी जान

 विजय हजारे ट्रॉफीनई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी में आज झारखंड के बल्लेबाज सौरव तिवारी के खिलाफ दर्शकों ने जोरदार हूटिंग कर ‘सौरव हाय-हाय’ के नारे लगा दिए। चौकाने वाली बात तो ये है की हूटिंग के वक़्त सौरव अपनी शतकीय पारी खेल रहे थे। इस मैच में सौरभ तिवारी ने 103 गेंद में नाबाद 102 रन और इशांक जग्गी ने 92 गेंद में नाबाद 116 रनों की साझेदारी से अपनी टीम को जीत दिलाई। जीत के बावजूद दर्शकों ने हूटिंग कर साफ़ कर दिया की वो महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी देखने आये थे।

मैच के बाद तिवारी ने कहा,  मैंने अपनी हूटिंग का बुरा नहीं माना, क्योंकि दर्शक माही भाई की बैटिंग देखना चाहते थे। धोनी ने भले ही बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्ही की टिप्स के बदोलत टीम ने जीत हासिल की।

जग्गी ने कहा,  माही भाई ने हमें संयम बरतते हुए खेलते रहने को कहा था। साथ ही हम इसलिए भी ज्यादा चिंतित नहीं थे क्योंकि धोनी भाई की बल्लेबाजी अभी बाकी थी। हम खुलकर खेले और टीम को जीत ‍दिलाने में सफल रहे।

LIVE TV