प्रत्यर्पण पर बौखलाया विजय माल्या, बोला- चोर मत कहो, सारे पैसे लौटा दूंगा

नई दिल्ली। बैंको से कर्ज लेकर देश छोड़ भागने वाला शराब करोबारी विजय माल्या बार-बार अपील कर रहा है कि मुझसे पैसे ले लो लेकिन मुझे चोर मत कहो। लंबे समय से देश को झांसा देने वाला माल्या अब पूरे पैसे चुकाने को तैयार है। माल्या ने आरोप लगाया है कि उसके सेटलमेंट प्रस्ताव को प्रत्यर्पण बताकर गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।


भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (62) ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ट्वीट कर कहा कि वह बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार है। माल्या ने कहा, “मैं अपील करता हूं, कृपया पैसे ले लो। मैं यह किस्सा खत्म करता चाहता हूं कि मैंने पैसे चुराए।”

माल्या ने कहा कि यह बात समझ से परे है कि उसके सेटलमेंट के प्रस्ताव को प्रत्यर्पण से क्यों जोड़कर देखा जा रहा है। लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में माल्या के प्रत्यर्पण का मामला चल रहा है। अदालत 10 दिसंबर को फैसला सुना सकती है। उधर, अगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पण कर मंगलवार रात भारत लाया गया था। माल्या के सेटलमेंट ऑफर को इस मामले से जोड़कर भी देखा जा रहा था।

जानें शिल्पा शेट्टी की फिटनेस राज, हर दिन के लग है योगासन

माल्या ने बुधवार को ट्वीट के जरिए भारतीय बैंकों और सरकार से अपील करते हुए कहा कि वह बैंकों का सौ प्रतिशत कर्ज चुकाने को तैयार है। उसका प्रस्ताव मान लिया जाए। माल्या पर भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए बकाया हैं। वह मार्च 2016 में लंदन भाग गया था।

26 सप्ताह तक फल व सब्जी रहेंगी ताजा, बस ज़रूरत है इतना करने की…
माल्या ने कहा था कि नेता और मीडिया मेरे डिफॉल्टर होने और सरकारी बैंकों से लोन लेकर भागने की बात जोर-शोर से कह रहे हैं। यह गलत है। मेरे साथ सही बर्ताव क्यों नहीं होता? 2016 में जब मैंने कर्नाटक हाईकोर्ट में सेटलमेंट का प्रस्ताव रखा था तो इसका प्रचार क्यों नहीं किया गया?

LIVE TV