भगोड़े माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी

विजय माल्यानई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शराब कारोबारी विजय माल्या को तगड़ा झटका देने की तैयारी में है। ईडी ने विजय माल्या के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील की है। ब्रिटेन ने नौ हजार करोड़ के कर्जदार विजय माल्या को भारत भेजने का आग्रह ठुकरा दिया था, जिसके बाद ईडी ने यह कदम उठाया है।

विजय माल्या की बढ़ती मुश्किलें

कर्जदार विजय माल्या दो मार्च को लंदन भाग गए थे। जांच एजेंसियों के बुलावे पर उन्होंने भारत आने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उनके खिलाफ सख्ती दिखाई गई थी। विजय माल्या को राज्यसभा सांसद पद से भी हटा दिया गया है। बैंक उनकी प्रॉपर्टी की नीलामी भी कर रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद माल्या लौटने को तैयार नहीं हैं।

विजय माल्या ने इससे पहले बैंकों को चार हजार करोड़ रुपए लौटाने की पेशकश की थी। लेकिन बैंकों ने इसे ठुकरा दिया था। जांच एजेंसियों के बुलावे पर भी न आने के बाद विजय माल्या का पासपोर्ट भी रद कर दिया गया है।

इसलिए जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस

ब्रिटेन की सरकार ने शराब कारोबारी माल्या को देश से निकालने संबंधी भारत के आग्रह को अस्वीकार करते हुए साफ कहा था कि उनके देश के कानून के मुताबिक विजय माल्या को देश से निकाल नहीं सकते। यदि भारत माल्या को वापस बुलाना चाहता है तो आपसी कानूनी सहायता या प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध करें। ब्रिटेन के इस इनकार के बाद ही माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की कवायद शुरू हुई है।

क्या होता है रेड कॉर्नर नोटिस

इंटरपोल नोटिस या इंटरनेशनल नोटिस इंटरपोल द्वारा सूचना के आदान-प्रदान की पद्धति है। इंटरपोल सात प्रकार के नोटिस जारी करता है इनमें छह अपने रंगों से पहचाने जाते हैं। ये रंग हैं लाल, नीला, हरा, पीला, काला और नारंगी। लाल नोटिस आमतौर पर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए होता है।

नीला नोटिस किसी व्यक्ति के बारे में अतिरिक्त सूचना देने या पाने के लिए, हरा ऐसे व्यक्तियों के बारे में चेतावनी जो अपराध कर चुके हैं, पीला गुमशुदा (आमतौर पर नाबालिगों) के बारे में सूचनाएं, काला किसी लाश की शिनाख्त न होने पर जारी होता है, नारंगी बमों, पार्सल बमों वगैरह की सूचनाएं। इसके अलावा, इंटरपोल-संयुक्त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद नोटिस उन लाेगों और संस्थों को लेकर जारी होता है, जिनपर सुरक्षा परिषद पाबंदियां लगाती हैं।

LIVE TV