गरीब बालिकाओं की शिक्षा-दीक्षा के लिए इस भारतीय बैंक ने की अनोखी पहल

विजया बैंकअगरतला | पिछले वित्त वर्ष में 1,547 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज कर चुके सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक ने 632 बालिकाओं को शिक्षा देने के लिए गोद लिया है। इसके साथ ही बैंक देश के 82 गांवों को चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। यह जानकारी बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। विजया बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, किशोर सांसी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, “हमने देश भर में 632 लड़कियों को शिक्षित करने के लिए उन्हें गोद लिया है। हम इन लड़कियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इनके सभी शिक्षा के खर्च उठाएंगे।”

यहां एक समारोह में ओलंपिक जिमनास्ट दीपा करमाकर का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा, “यदि ये लड़कियां विदेश में अध्ययन करना चाहती हैं या शोध करना चाहती हैं तो विजया बैंक इनके सभी खर्च उठाएगा।”

सांसी ने कहा कि विजया बैंक पहले ही 32 गांवों को गोद ले चुका है। इसमें एक गांव असम से है। पचास गांवों को गोद लेने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें से छह पूर्वोत्तर से हैं। इन गांवों के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की उच्च चिकित्सकीय सेवाएं दी जाएंगी।

विजया बैंक के एमडी-सीईओ ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में बैंक ने 1,547 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। बैंक का चालू वित्त वर्ष 2016-17 में 2,000 करोड़ रुपये लाभ हासिल करने का लक्ष्य है।

LIVE TV