विकलांग पेंशन के लिए 116.59 लाख रुपये स्वीकृत

विकलांग पेंशनलखनऊ । उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने विकलांग लोगों के लिए तात्कालिक फैसला लेते हुए चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधानित धनराशि में से गत वित्तीय वर्ष के अवशेष 12,954 पात्र लाभार्थियों को विकलांग पेंशन के भुगतान के लिए 116.59 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

विकलांग  पेंशन के लिए शासनादेश भी जारी

विकलांग जन विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण, समाज कल्याण, विकलांग व्यक्तियों का कल्याण, नेत्रहीन, मूकबधिर तथा शारीरिक रूप से विकलांग को उनके भरण-पोषण हेतु अनुदान, सहायता के रूप में 6226.63 लाख रुपये (बासठ करोड़ छब्बीस लाख तिरसठ हजार रुपये) प्राविधानित किए गए हैं। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

LIVE TV