वास्‍थ्‍य विभाग को मिली रिपोर्ट में मुरादाबाद 38 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, पढ़े पूरी खबर

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को मिली रिपोर्ट में मुरादाबाद 38 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें नवाबपुरा के 17 लोग और मंडी चौक मुहल्‍ला अताई के एक ही परिवार के आठ लोग शामिल हैं। इसके साथ ही सिविल लाइन की नीलकंठ कालोनी समेत 38 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि 38 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।  वहीं रविवार को करूला के रहने वाले 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इन्हें 22 जुलाई को विवेकानंद अस्पताल से टीएमयू में वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया था। इनका ऑक्सीजन स्तर 66 फीसद हो गया था। गंभीर निमोनिया होने के बाद से इनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

नगर पालिका ने शहर में चलाया सफाई अभियान

रामपुर में कोरोना की रोकथाम के लिए की गई बंदी के पहले दिन नगर पालिका की ओर से शहर में सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद विभिन्न मुहल्लों को सैनिटाइज किया गया। नगर पालिका की ओर से शहर, जौहर मार्ग, ज्वालानगर, सिविल लाइंस आदि में नालों की सफाई कराई गई। इसके अलावा सड़क की सफाई कर कूड़े के ढेरों को उठवाया गया। जौहर मार्ग पर बने डिवाइडर पर उगी घास को कटवाया गया। इसी तरह शहर के विभिन्न मुहल्लों को सैनिटाइज किया गया। नगर पालिका की ओर से बंदी के पहले दिन शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद नगर के विभिन्न मुहल्लों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। पालिकाध्यक्ष केतकी देवी गंगवार और अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया सिंह ने शनिवार को जीरो प्वाइंट पर अपने सामने सफाई अभियान चलवाया। इस दौरान जेसीबी के द्वारा कूड़े के ढेरों को हटवाकर भूमि का समतलीकरण कराया गया। इसके बाद इस स्थान के सौंदर्यीकरण के लिए पौधे लगवाने के लिए गडढे खोदवाए गए। इसके अलावा अन्य मुहल्लों की गलियों में भी सफाई अभियान चलाने के बाद सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। इसके अलावा बरसात में विभिन्न प्रकार की बीमारियों के रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव भी कराया गया।

LIVE TV