‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को समर्पित रही जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित हुई मैराथन

उमंग पाण्डेय

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में कानपुर चैप्टर द्वारा तीसरा वार्षिक हाफ मैराथन आयोजित करवाया गया. इस मौके पर विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों के छात्रों के साथ और भी ढ़ेरों लोगों ने मैराथन में भाग लिया. इसके बाद मैराथन में हिस्सा लेने वाले सभी विजेताओं को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्राफी देकर सम्मानित किया.

वार्षिक हाफ मैराथन

जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित हुआ ये मैराथन कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को समर्पित किया गया. इसके साथ ही आर्मी बैंड के शानदार प्रदर्शन के बाद मैराथन को हरी झंडी दीखाई गई.

यह भी पढ़ें :-जमीन के विवाद में किसानों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच जमकर मचा बवाल

मैराथन में हिस्सा लेने वाले छात्रों और लोगों का हौसला बढ़ाना के लिए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. मैराथन ख़त्म होने के बाद सुरेश खन्ना ने जीतने वाले सभी छात्रों और लोगों को ट्राफी देकर सम्मानित किया.

LIVE TV