वाराणसी में सामने आई अमानवीय घटना, अनाथालय की वार्डेन ने बच्चे को चिमटे से दागा

REPORT- KASHINATH/VARANASI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक अमानवीय घटना सामने आयी है जिसमें एक अनाथालय की वार्डेन द्वारा एक बच्ची जिसकी उम्र महज लगभग 4 वर्ष है को उसके पिछले भाग में गर्म चिमटे से दागा गया है ।

घटना चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर स्थित काशी अनाथालय की है जहाँ वार्डन द्वारा एक छोटी बच्ची को उसके पिछले भाग में चिमटे से दागने का अमानवीय मामला सामने आया है।

अनाथालय में बच्चे पर

सूत्रों की माने तो वहाँ की वार्डन ने एक छोटी बच्ची को चिमटे से दागा था जिसका फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था , जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्रोबेशन अधिकारी , काशी अनाथालय एसोसिएशन के अधिशासी अधिकारी , यूनिसेफ के लोग एवं स्थानीय चेतगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच के उपरांत वार्डेन के खिलाफ चेतगंज थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

इस सम्बन्ध में जब जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने वार्डेन का बचाव करते हुए बताया कि एक बड़ी बच्ची ने उस छोटी बच्ची को गर्म चिमटे से उसके पिछले हिस्से में जलाया है ।

चूंकि यहाँ बड़ी और छोटी मिलाकर कुल 45 बच्चियां निवासरत हैं और खेल खेल में आपस में लड़ाई कर बैठी , और एक बड़ी बच्ची ने उस छोटी बच्ची को गर्म चिमटे से उसके पिछले हिस्से को टच करा दिया जिसके परिणामस्वरूप उक्त छोटी बच्ची जल गयी ।

उन्होंने बताया कि किचन में खाना बन रहा था और रोटी सेंकी जा रही थी इसी बीच बड़ी बच्ची ने चिमटे से छोटी बच्ची को जला दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि इस घटना का होना वार्डेन की घोर लापरवाही दर्शाता है. लिहाजा हम वार्डेन के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए हैं और संस्था से कहके उक्त वार्डेन को नौकरी से बर्खास्त करवा दिये हैं।

गाजियाबाद में फर्जी एडीएम गिरफ्तार, आगरा एडीएम बनकर करता था ठगी

वहीं जब काशी अनाथालय एसोसिएशन के अधिशासी अधिकारी अरुण कुमार सिंह से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने भी वार्डेन की लापरवाही बरतने के वजह से इस घटना का होना बताया।

अधिशासी अधिकारी काशी अनाथालय एसोसिएशन ने कहा कि मामला संदिग्ध है और वार्डेन की उपस्थिति में यह घटना हुई है इसलिए उन्हें सेवामुक्त कर दिया गया है और उनके विरुद्ध F.I.R. दर्ज कराई गई है।

LIVE TV