वाणिज्यिक कर और उद्योग मंत्री कवासी लखमा स्थानीय कार्यक्रम में हुए शामिल, स्थानीय जनता ने रोजगार लगाने की बात की…

रिपोर्ट – अमर सदाना

छत्तीसगढ़प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा स्थानीय कार्यक्रम में शरीक हुए। जहां मिडिया ने प्रश्न किया कि चुनाव के दौरान आप लोगों ने  स्थानीय राजनांदगांव की जनता से रोज़गार सहित इस क्षेत्र में उद्योग लगाने की बात कही थी।

वाणिज्यिक कर और उद्योग मंत्री

वहीं चुनावी कैंपेनिंग के दौरान राहुल गांधी ने रोड शो के बाद सभा में उपस्थित लोगों की मांग के हिसाब से बंद पड़े बीएनसी मिल्स को फ़िर से चालु करने की बात तो मानीं थी। अब पुरे सुबे बहुमत कांग्रेसी की सरकार होने के बाद भी राजनांदगाँव की जनता को रोजगार मिल नहीं रहा है। जो पहले मील को बंद कर के खत्म कर दिया गया है।

धान वाहन के अवैध परिवहन और भंडारण रोकने हेतु संयुक्त दल का अभियान हुआ सक्रिय

वही मंत्री कवासी लखमा ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उद्योगपति धंधा नहीं लगा कर सकते क्योंकि लोगों ने डंडा लगा दिया है। बाईट  के दौरान मंत्री जी के शब्द को सुनकर शायद बगल में खड़े कांग्रेसी महिला कार्यकर्ता भी असहज महसूस कर रही होगी। खैर अपनी-अपनी बात है बयान बाजी  चलती रहेगी और बेबाक बयान भी आते रहेंगे। लेकिन मंत्री हैं। तो संवाद को लेकर सादगी भी जरूरी है।

 

 

 

LIVE TV