चुनाव प्रचार के दौरन ये क्या बोल गयीं वसुंधरा राजे, हंस पड़े लोग

जयपुर। राजस्थान में इस समय चुनावी माहौल की वजह से चारों ओर प्रचार और सभाएं हो रही हैं। सभी पार्टियां अपना अपना दम दिखाने में लगी हुई हैं।ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस यहां जोर-शोर से अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने में जुटी हुई है।

बता सोमवार बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सीएम वसुंधरा राजे ने हिंडौन सिटी में एक सभा को संबोधित कर रहीं थीँ। इस दौरान राजे ने कुछ ऐसा कह दिया कि सभा में मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वसुंधरा इस सभा में काफी मजाकिया अंदाज में नजर आईं।

कहीं आग में घी डालने का काम तो नहीं कर रहा बीजेपी का ये कारनामा, सबको है 6 दिसम्बर का इंतजार

उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मंजू का का नाम लेते हुए लोगों से कहा कि मंजू बड़ी मासूम है। इसे संभाल कर रखना और चुनाव जीताकर मेरे पास जयपुर भेजना। इसके बाद वसुंधरा ने प्रत्याशी से मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि मुझे तो तुम्हारी चिंता हो रही थी, पूरी बात इन लोगों को मत बताना। उन्होंने युवाओं से भाजपा को जीताने का आह्वान करते हुए कहा कि मैं भी आपके पड़ोस के धौलपुर की हूं और हिंडौन को अच्छी तरह से जानती हूं।

अगर सच में आप बनना चाहते हैं इंस्‍टाग्राम किंग तो आप अपना सकते हैं ये ट्रिक्स….

बता दें कि 5 दिसंबर को शाम से यहां चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा। राज्य में 11 दिसंबर विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। राज्य में भाजपा ने सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं कांग्रेस ने 195 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि पांच सीटें गठबंधन के तीन साथी दलों को दी है।

LIVE TV