वसीम रिजवी ने हिन्दुस्तानी मुसलमानों को पढ़ाया देशभक्ति का पाठ
REPORT-AMAN/लखनऊ
हिंदुस्तान के कट्टरपंथी मुसलमानों को अब तय करना होगा, कि उनको हिंदुस्तान के तिरंगे से मोहब्बत करके उसको बुलंद करना है या इस्लामिक झंडा बता कर हरे रंग के चांद तारे वाले झंडे को जो कि पाकिस्तानी झंडे का रूप है.
उससे मोहब्बत करके अपने घरों पर लगाना है। ऐसे लोग जो हरे झंडे पर बने चांद तारे वाले झंडे को इस्लामिक झंडा बता करके मकबरे,मदरसों और अपने घरों पर लगाते हैं और जुलूसो में लेकर चलते हैं।
वह लोग देश के गद्दार तो हो सकते हैं लेकिन हिंदुस्तानी मुसलमान नहीं हो सकते। हिंदुस्तान में रहना है तो तिरंगे और राष्ट्रगान से मोहब्बत करनी होगी।
DJ बजाने को लेकर सीतापुर में आपस में भिड़े दो समुदाय, बीच बचाव में पुलिस को दौड़ाया
इस संबंध में हमने एक सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर कर रखी है कि हिंदुस्तान में चांद तारे वाला झंडा नहीं फहरा सकता और इस पर जल्द फैसला होने वाला है।