वर्चुअल योग दिवस के लिए जूम ऐप का लिंक जारी

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच 21 जून को होने वाला 6वां विश्व योग दिवस वाराणसी में वर्चुअल तरीके से होगा। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से लामबंद है। इसी कड़ी में इस वर्ष वर्चुअल योग दिवस का आयोजन करने की तैयारी चल रही है। योग दिवस के दिन प्रशासनिक योग प्रशिक्षक से ऑनलाइन जुड़कर योग करने के लिए जूम ऐप का लिंक भी जारी किया गया है।


जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने इस 6वें विश्व योगा दिवस को लेकर कहा कि हम प्रत्येक वर्ष बड़ा शिविर लगाते हैं और योग करते हैं। हालांकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच इस बार यह आयोजन बड़े स्तर पर करना संभव नहीं है। हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना है और इसी के साथ बारिश का मौसम भी है। सरकार का निर्देश भी है कि लोगों को विश्व योग दिवस पर घर से ही योगासन करने के लिए प्रेरित किया जाए। ऐसे में जूम ऐप की आईडी जनरेट की गयी है। इसे जनपद के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग 21 जून को इससे जुड़कर हमारे प्रशिक्षकों द्वारा सुबह 7 बजे से 7.45 तक योगासन कर सकें।

LIVE TV