शाहरूख की राह पर चले वरुण, कर रहे तलाश

वरुण धवननई दिल्ली। वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘जुड़वां 2’ को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में वरुण का साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू देती नजर आएंगी। आजकल ये सभी स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ जैकलीन और तापसी नजर आ रही हैं। वीडियो में वो कह रहे हैं, ‘दोस्तों जुड़वां 2 को रिलीज होने में सिर्फ तीन महीने बचे हैं इसलिए हम लोगों ने आपके लिए एक कॉम्पिटिशन रखा है।’

रियल लाइफ जुड़वा की खोज

जैकलीन इस कॉम्पिटिशन के बारे में जानकारी देते हुए कहती हैं, ‘हम लोग रियल लाइफ जुड़वां की तलाश में हैं।’ फिर तापसी कहती हैं, ‘जिन्हें मौका मिलेगा जुड़वां 2 के ट्रेलर में हिस्सा लेने का।’ ये स्टार्स कहते हैं कि आप लोग हमें अपने वीडियो और तस्वीरें जल्द से जल्द भेजें। डेविड धवन के डायरेक्शन में बन चुकी फिल्म 29 सिंतबर को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: दिशा ने एक बार फिर कराया हॉट एंड सिजलिंग फोटोशूट

शाहरूख की राह पर वरूण

बता दें इससे पहले शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का गाना ‘राधा’, के लिए भी ऐसा ही एक कॉम्पिटिशन रखा था। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा सेजल नाम की लड़कियों के राज्य में गाना रिलीज़ करने को कहा था। गुजरात में सेजल नाम की लड़कियों के साथ राधा गाना रिलीज किया गया था।

अब ये देखना मजेदार होगा कि क्या शाहरूख का ये प्रमोशन का तरीका वरुण के लिए भी फायदेमंद होता है या नहीं।

 

 

LIVE TV