वरुण गांधी से आलाकमान नाराज, यूपी में अब इस चेहरे पर होगी बात

वरुण गांधीलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में मिशन 2017 के लिए लगभग हर पार्टी तैयार है। पार्टियां अपनी-अपनी सियासी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। सपा हो या बसपा, सभी ने अपने-अपने उन विधायकों और मंत्रियों पर नकेल कसनी भी शुरू कर दी है, जिनके पैर आसमान में पहुंच गए हैं। बीजेपी ने भी यूपी में अपने सबसे चर्चित नेताओं में एक वरुण गांधी को नसीहत दे दी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के कुछ वरिष्‍ठ नेता वरुण गांधी से नाराज चल रहे हैं।

वरुण गांधी से बीजेपी नाराज

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता के मुताबिक वरुण गांधी को सख्‍त हिदायत दी गई है कि वे अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर निकलने से पहले एक बार पार्टी के वरिष्‍ठों से इजाजत जरूर लें। पार्टी अलाकमान वरुण गांधी से इसलिए खासा नाराज है क्योंकि वह एक मई को इलाहाबाद दौरे पर पार्टी के बड़े नेताओं की बिना अनुमति लिए ही चले गए थे। इलाहाबाद में जिस तरह से वरुण गांधी के समर्थन में पोस्टर लगे थे, पार्टी को लगता है कि वह खुद को सीएम कैंडिडेट के तौर पर पेश कर रहे हैं।

पिछले दिनों पार्टी के कुछ नेताओं ने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें स्मृति ईरानी को बीमार जबकि वरुण गांधी को ज्यादा लोकप्रिय हो रहे नेता के तौर पर पेश किया गया था। उसके बाद से पार्टी में घमासान मचा हुआ है।

हालांकि अब भाजपा के मिशन 2017 में गृहमंत्री राजनाथ सिंह को यूपी में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाये जाने के संकेत भी मिलने लगे हैं। प्रदेश भाजपा ने सभी होर्डिंग व पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के बाद राजनाथ सिंह का पोस्‍टर छापने की योजना बनायी है। होर्डिंग्स में राजनाथ सिंह की मौजूदगी से उन्हें मुख्यमंत्री उम्‍मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किये जाने के कयास तेज हो गए हैं।

LIVE TV