दिल्ली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच की मेजबानी

मुम्बई। आस्ट्रेलिया के साथ फरवरी-मार्च में होने वाली टी-20 तथा वनडे सीरीज के दौरान दिल्ली को वनडे मैच की मेजबानी करनी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इस सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की। सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी को होगी और समापन 13 मार्च को होगा।

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी के मुताबिक सीरीज में दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेले जाने हैं।

टी-20 मैच 24 और 27 फरवरी को क्रमश: बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम और विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।

एचसीआईएल ने अपनी लोकप्रिय सेडान कार सिटी का नया मॉडल बाजार में उतारा

जबकि वनडे मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 2 मार्च, नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडिया में 5 मार्च, रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 8 मार्च, मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में 10 मार्च और दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 13 मार्च को होंगे।

बीसीसीआई के मुताबिक टी-20 मुकाबले शाम सात बजे से खेले जाएंगे जबकि वनडे मुकाबले एक बजे से खेले जाएंगे।

LIVE TV