एचसीआईएल ने अपनी लोकप्रिय सेडान कार सिटी का नया मॉडल बाजार में उतारा

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अपनी लोकप्रिय सेडान कार सिटी का नया संस्करण बाजार में उतारा है।

दिल्ली में इस नये संस्करण की कीमत (एक्स- शोरूम) 12.75 लाख रुपये तय की है।

नयी होंडा सिटी जेडएक्स एमटी में डेढ लीटर का पेट्रोल इंजन है। नया मॉडल रीयर पार्किंग सेंसर से लैस है। कंपनी के मुताबिक लोगों की ओर से बहुत अधिक मांग को ध्यान में रखते हुए उसने यह मॉडल बाजार में उतारा है।

एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल ने बयान जारी कर कहा है, ‘‘नये रंगों के वेरिएंट और रीयर पार्किंग सेंसर के साथ सिटी अब बाजार में लोगों को और अधिक लुभाएगी।’’

10 फीसदी पर नहीं थमेगी बात, अभी इतना बढ़ सकता है सवर्णों के आरक्षण का दायरा

होंडा ने जनवरी, 1998 में इस मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा था और अब तक वह इस सेडान की साढे सात लाख इकाइयों की बिक्री कर चुकी है।

LIVE TV