मुंबई : रियलिटी शो बिग बॉस 10 का फाइनल नजदीक हैं. यह फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. रोहन मेहरा के घर से बाहर होने के बाद चार कंटेस्टेंट शो बानी जे, मनवीर गुज्जर, मनु पंजाबी और लोपामुद्रा राउत शो के फाइनलिस्ट बने हैं. लोपामुद्रा देश में काफी पापुलैरिटी बटोर चुकी हैं. कई बार नॉमिनेट होने के बाद लोपा घर से बेघर नहीं हुई. बिग बॉस के घर में आने से पहले उनकी खूबसूरती की अनदेखी झलक इन तस्वीरों में बखूबी नजर आ रही है. लोपामुद्रा की खूबसूरती की तस्वीरें को देखकर कोई भी दीवाना बन सकता है.
इस सीजन के फाइनलिस्ट में से लोपामुद्रा राउत काफी पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. लोपा मिडिल क्लास फैमिली से हैं. वह एक मॉडल हैं. लोपा अपने घर में सबसे छोटी हैं और अपनी बहन के काफी करीब भी हैं.
लोपामुद्रा की खूबसूरती की तस्वीरें
लोपा घर में अपनी खूबसूरती के साथ बिंदास अंदाज और राय रखने के लिए जानी जाती हैं. बिग बॉस के घर में सलमान खान अक्सर लोपामुद्रा की तारीफ करते देखे गए हैं. लोपा घर में कई बार अपनी राय खुल कर रखते और सही और गलत कहते हुए देखी गई हैं.
साल 2016 में ‘मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2016’ में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. लोपा इस प्रतियोगिता में सेकंड रनरअप रही थीं. 2013 में लोपा ने मिस नागपुर का खिताब जीता था.
घर में मेला लगा हुआ है. इस मेले में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट आकर सभी फाइनलिस्ट की जर्नी के बारे में बता रहे हैं. इस मेले में मंदना करीमी ने बानी की तारीफ और लोपा को खरीखोटी सुनाई, जिससे लोपा नाराज होकर रोने लगती हैं.