विपक्षी पार्टियों के हंगामे से गूंजी संसद, लोकसभा की मर्यादा हुई तार-तार

लोकसभा में विपक्षनई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष ने बुधवार को अपने सांसदों के निलंबन तथा भीड़ द्वारा हत्या (लिंचिंग) की घटनाओं पर चर्चा की मांग सहित कई मुद्दों को उठाया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। प्रश्नकाल के बीच विपक्षी सदस्य लोकसभा अध्यक्ष की आसंदी के निकट खड़े होकर नारे लगाते रहे।

विपक्षी सांसद पूरे प्रश्नकाल के दौरान अध्यक्ष की आसंदी के निकट डटे रहे और जब सुषमा स्वराज ने इराक में लापता भारतीयों के बारे में बोलना चाहा, तब भी उन्होंने वापस अपनी सीटों पर जाने से इनकार कर दिया।

बाद में, हालांकि विपक्षी सदस्य अपनी सीटों पर जाने को तैयार हुए, लेकिन इसके कुछ ही पलों बाद उन्होंने विरोध-प्रदर्शन फिर शुरू कर दिया।

बाढ़ से राहत के लिए असम ने केंद्र से मांगे 2939 करोड़ रुपये

वे गोरक्षकों द्वारा दलितों व मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचार पर चर्चा चाहते थे।

उन्होंने कांग्रेस के छह सांसदों के निलंबन को वापस लेने की भी मांग की, जिनपर छह दिनों तक लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी गई है।

नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जैसे-तैसे आगे बढ़ी, लेकिन जैसे ही शून्य काल शुरू हुआ, सरकार ने इराक में साल 2014 से लापता भारतीय नागरिकों को लेकर एक बयान जारी करना चाहा।

मुंबई में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई

सुषमा स्वराज ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और उन्होंने हंगामे के बीच बयान जारी करने से इनकार कर दिया।

इस बीच, कांग्रेस सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा लोकसभा की कार्यवाही का वीडियो बनाने की शिकायत अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से की।

अध्यक्ष ने हालांकि उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया, जिसपर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो सुषमा स्वराज को बयान जारी करने के लिए विपक्षी सदस्य अपनी सीटों पर वापस लौटने को सहमत हुए।

बयान पूरा होने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर ठाकुर को ‘केवल चेतावनी’ देकर छोड़ने को लेकर अध्यक्ष से सवाल किया।

खड़गे ने कहा कि ‘अनुचित’ व्यवहार के लिए सोमवार को कांग्रेस के सदस्यों को निलंबित करने के अलावा, अतीत में संसद परिसर का वीडियो बनाने तथा उसे ऑनलाइन पोस्ट करने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) नेता भगवंत मान को निलंबित किया जा चुका है।

LIVE TV