लोकसभा चुनाव 2019: चंद्रबाबू नायडू  आज दे सकते हैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

 

आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में वाईएसआर कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस 147 सीटों पर आगे चल रही है. 2014 में चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा को बहुमत मिला था. राज्य में बहुमत के लिए 175 सीटों में से 88 सीटें चाहिए. नायडू आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

चन्द्र बाबु नायडू

जानकारी के मुताबिक ओडिशा में नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार सरकार बनाने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2000, 2004, 2009 और 2014 में सरकार बनाई थी. उनकी पार्टी बीजद 100 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 74 सीटें चाहिए. उधर, अरुणाचल में भाजपा, सिक्किम में एसडीएफ आगे चल रही है.

देखिए बहुमत से सत्ता में वापसी के संकेत पर बीजेपी इन सभी दिग्गजों ने कहीं क्या-क्या बातें…

इसी के साथ लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी हैं. शुरुआती रुझानों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलती दिख रही है. रुझानों में एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इसी बीच खबर आई है कि भाजपा ने आज संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

LIVE TV