लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में हुई हेराफेरी, वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली: चुनाव की तारिक जैसे – जैसे करीब आ रही है वैसे- वैसे देखा जाये तो पार्टिया अपनी कार्यों की गतिविधियों में तेजी ला रही है । वही लोकसभा चुनाव के बीच में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वही पार्टी के केरल से आने वाले पार्टी के दिग्गज नेता टॉम वडक्कन ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन खाम लिया हैं। देखा जाये तो पार्टियों में पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है। जहां पिछले एक हफ्ते में दो बड़े दलबदल हुए है। लेकिन महाराष्ट्र में खांटी कांग्रेस विखे पाटिल के वारिस सुजैय विखे पाटिल को बीजेपी ने अपने पक्ष में तोड़ लिया है। और अब वही उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार चला चुके पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। जहां 16 मार्च को देहरादून में राहुल गांधी की रैली में एलान हो सकता है।

 

ELECTION 2019
बता दें की इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा है की , बीजेपी और पीएम मोदी नीतियों से प्रभावित होकर और कांग्रेस की नीतियों से परेशान होकर टॉम वडक्कन ने बीजेपी में आने का फैसला किया है पर हम उनका स्वागत करते हैं। केरल से आने वाले वडक्कन कांग्रेस पार्टी में महासचिव और सीनियर प्रवक्ता रहे हैं।

 

PUBG खेलना लोगों को पड़ा भारी , हुये गिरफ्तार

दरअसल बीजेपी में शामिल होने के बाद टॉम वडक्कन ने कहा है की जब भारत पर पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया तो मेरी पार्टी (कांग्रेस) की प्रतिक्रिया बहुत दुखी करने वाली थी, इससे मुझे बहुत दुख पहुंचा है। अगर एक राजनीतिक पार्टी देश के खिलाफ पोजीशन लेती है तो मेरे पास पार्टी छोड़ने अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता चुनाव सिर पर हैं दलबदल होने शुरू हो गया है देखा जाये तो पिछले एक हफ्ते में दो बड़े दलबदल हुए। और महाराष्ट्र में खांटी कांग्रेस विखे पाटिल के वारिस सुजैय विखे पाटिल को बीजेपी ने अपने पक्ष में तोड़ लिया है। खबरों के मुताबिक अब उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार चला चुके पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। जहां 16 मार्च को देहरादून में राहुल गांधी की रैली में एलान हो सकता है।

 

 

LIVE TV