PUBG खेलना लोगों को पड़ा भारी , हुये गिरफ्तार

नई दिल्ली : आज के समय में PUBG हर युवा पीड़ी के साथ- साथ बच्चे भी खेल रहे हैं । ये गेम बच्चों की जन्दगी में काफ़ी बुरा असर दे रहा है । वही यदि आप भी गुजरात में रह रहे हैं और चोरी-छिपे PUBG खेल रहे हैं तो आज ही बंद कर दीजिए, क्योंकि पुलिस आपको किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है। जहां राजकोट पुलिस ने पबजी मोबाइल गेम खेलते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है और उनके स्मार्टफोन भी जब्त किए गए हैं।

जानिए Huawei P30 Pro के स्मार्ट फ़ोन में क्या है ख़ास , जिससे ग्राहकों को मिलेंगे कई फ़ायदे

PUBG GAME

 

खबरों के मुताबिक़ राजकोट पुलिस ने पबजी खेलते हुए जिन 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जहां उनमें से 6 अंदर ग्रेजुएट्स हैं जो पिछले 2 दिनों से लगातार PUBG खेल रहे थे । लेकिन पुलिस ने इन लोगों को बेल पर छोड़ दिया है। देखा जाये तो ये एक तरह का जमानती अपराध है। जहां पुलिस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है लेकिन गिरफ्तार करके नहीं रख सकती है। वही पिछले सप्ताह ही गुजरात के राजकोट पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि जिले में पबजी पर 30 मार्च 2019 तक पाबंदी है। यह आदेश 9 मार्च से लागू भी हो गया था, लेकिन कई लोग चोरी-छिपे ये गेम खेल रहे हैं।

 

PUBG

 

वही मनोज अग्रवाल के आदेश में कहा गया था कि पबजी पर प्रतिबंध के दौरान यदि किसी के खिलाफ पबजी खेलने की शिकायत होती है और वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और आईपीसी की धारा 188 के तहत उसे गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही 200 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।बता दें कि इससे पहले भी बॉम्बे हाईकोर्ट से एक बच्चे ने पबजी को बैन करने की मांग की थी। वहीं कई राज्यों में भी पबजी पर बैन लगाने की मांग उठ चुकी है। जम्मू-कश्मीर में भी एक जिम ट्रेनर की तबियत खराब होने के बाद राज्य में पबजी पर बैन की मांग उठी थी।

LIVE TV