लोकप्रिय बांग्ला कवि शंख घोष का निधन, कोरोना महामारी से लड़ रहे थे जंग

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। चारों तरफ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आते जा रहे हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की भी संख्या काफी चिंताजनक है। कई बड़े-बड़े चेहरे इन दिनों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसी कड़ी में लोकप्रिय बांग्ला कवि शंख घोष (89) का आज यानी बुधवार को निधन हो गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मशहूर बांग्ला कवि बीते कई दिनों से कोरोना महामारी की चपेट में थे। संक्रमण से जंग के दौरान ही उनका निधन हो गया।

पश्चिम बंगाल में इन दिनों कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। यदि बात करें कोरोना मामलों के आंकड़ों की तो करीब 8 दिनों में संख्या दोगुनी हो चुकी है। राज्य में कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है जिससे चिंताजलक स्थित बनते हुए नजर आ रही है। बांग्ला कवि के निधन से पूरा बंगाल शोक में दूबा हुआ है। साहित्य प्रेमियों के लिए यह खबर काफी दुख भरू साबित हो सकती है।

LIVE TV