लॉकडाउन में इस नैचुरल तरीके से बनाए घर पर फेस ब्लीच

अक्सर कुछ लोगो को ब्लीच करवाने के बाद एलर्जी जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है क्योकि उन्हें ब्लीच रास नहीं आता है। लेकिन आज हम आपको घर पर ही नैचुरल ब्लीज बनाने का तरीका बताएंगे, जो ना सिर्फ त्वचा की खोई हुई रंगत वापिस लाएगी बल्कि इससे आप गर्मियों में होने वाली अन्य समस्याओं से भी बचे रहेंगे। आइए जानते है घर में ही नैचुरल तरीके से फेस को ब्लीच करने के कुछ घरेलू टिप्स…

नहाने से पहले 3 चम्मच दही को अपने चेहरे व गर्दन पर धीरे-धीरे रगड़े। इससे डेड स्‍किन निकल जाएगी और चेहरा साफ दिखेगा। साथ ही आप 1 चम्मच बेसन, 1/2 चम्मच दही और कुछ बूंदे नींबू के रस को मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर ब्लीच जैसा निखार दिखेगा।

2 चम्मच हल्दी पाउडर में 5 या 6 बूंद नींबू के रस की डालकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दे। बाद में ठंडे पानी से मुंह धो लें। इससे चेहरे पर निखार आएगा।

संतरे का रस नैचुरल ब्लीच की तरह भी काम करता है। 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर में 1 चम्मच संतरे का रस मिला कर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा बेदाग और मुलायम नजर आएगी।

LIVE TV