लॉकडाउन का सितम:ऑटोमोबाइल कंपनियां ने बनाई एक अलग रणनीति,जानें पूरी बात…

इस महामारी से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं। साथ ही इसका असर वैश्विक ऑटोमोबाइल  पर अधिक पड़ेगा।इसलिए देशव्यापी महामारी से बचने के लिए ऑटोमोबाइल उत्पादन पर पूरी तरह से रोक लगा दी हैं।इसके साथ ही इन कंपनियों अपने कर्माचारियों के वेतन में कटौती कर रही हैं।  इस विषय के बारे में जानकारी रखनेवाले लोगों ने बताया कि कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने से बचने के लिए यह रास्ता निकाला है।

Cars Inventory

दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj Auto (बजाज ऑटो) और TVS Motor (टीवीएस मोटर) अस्थायी तौर पर वेतन में कटौती का फैसला पहले ही कर चुकी है। वित्तीय वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए Tata Motors (टाटा मोटर्स) और Ashok Leyland (अशोक लीलैंड) जैसे कमर्शियल वाहन निर्माता भी जल्द ही ऐसा ही रास्ता अपना सकते हैं।

लॉकडाउन 2 में मोदी सरकार ने दी नई छूटे, इन लोगो को दी ये काम करने की अनुमति
नौकरी बचाने का रास्ता-बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने कहा है कि उन्हें लॉकडाउन अवधि के दौरान वेतन नहीं मिलेगा। अपोलो टायर्स के सीएमडी ओंकार कंवर और वाइस चेयरमैन नीरज कंवर वित्त वर्ष 2021 में  25 फीसदी की कटौती के साथ वेतन लेंगे। उम्मीद है कि TVS Motor का शीर्ष प्रबंधन भी वित्त वर्ष 2021 में कटौती के साथ वेतन लेगा। अन्य कर्मचारियों को इस साल वार्षिक वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) नहीं दिया जा सकता है।

एक ऑटो कंपनी के एचआर प्रमुख ने कहा कि बिक्री बंद है ऐसे में ज्यादातर कंपनियां वेतन जैसे निश्चित लागत (फिक्स्ड कॉस्ट) में कटौती करके छंटनी से बचने की कोशिश कर रही हैं।

पीएम की अपील का क्या होगा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियोक्ताओं से अपील की है कि वे यह सुनिश्चित करें कि लोगों को बर्खास्त न किया जाए और उन्हें वेतन दिया जाए। टीवीएस मोटर ने अपने कर्मचारियों को इंक्रीमेंट लेटर नहीं भेजा है, जो हर बार एक अप्रैल को भेज दिया जाता था। सरकार ने तीन सप्ताह के लॉकडाउन लागू किया था जो 25 मार्च से शुरू होकर 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था। अब इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।

 

LIVE TV