लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हिरासत में लिए गए पप्पू यादव

बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए पटना में पुलिस ने जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव को हिरासत में लिया। टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद ने बताया, लॉकडाउन के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा के लिए कार्रवाई की गई है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा है, ‘कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं, पीएम साहब, सीएम साहब, दे दो फांसी, या, भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं, लोगों को बचाऊंगा, बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!’

बता दें कि पप्पू यादव पर अमनौर के अंचलाधिकारी ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में रविवार को अमनौर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में पप्पू यादव पर विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र में काफिले के साथ पहुंचकर लॉकडाउन का उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इससे पहले शनिवार को पप्पू यादव पर एंबुलेंस में तोड़फोड़ के आरोप में केस दर्ज किया गया था।

LIVE TV