लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन, 8 सूत्री मांगों को लेकर निकाला कैंडल मार्च

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर- यूपी का सीतापुर में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला। लेखपालों ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले शहर के विभिन्न मार्गों से होकर लालबाग चौराहे तक अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला और जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

लेखपालों ने सरकार से मांग की कि हमारी मांगों का शासनादेश सरकार जल्द जारी करें। लेखपाल संघ के जिला मंत्री राधेश्याम यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का वर्ष 2016 से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और बार-बार सरकार की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है।

हमारी 8 सूत्रीय मांगे हैं जिनको लेकर हम लोग धरना प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं और सरकार की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है कि जल्दी शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। हम लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। हम लोगों को जब एक क्षेत्र का वेतन मिलता है तो हम लोग दूसरे क्षेत्र का काम नहीं करेंगे। इसके अलावा कई अन्य मांगों को लेकर हम लोगों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया।

मायावती के खिलाफ बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा का बड़ा ऐलान, कही ये बात

इसी क्रम में आज हम लोगों ने पहले धरना प्रदर्शन किया और उसके बाद में लालबाग चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

LIVE TV