लेईको ले एक्स850 में ऐसे पॉवरफुल स्पेसिफिकेशन जो किसी और में नहीं…

लेईको ले एक्स850लेईको मोबाइल कंपनी इन दिनों अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लेकर ख़ासा चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना की लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के आने का खुलासा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को लेईको ले एक्स850 नाम दे सकती है। लीक फीचर्स के मुताबिक़ खबर यह भी है कि इस हैंडसेट में कंपनी ने हाई-एंड हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन शामिल करेगी।

लेईको ले एक्स850

ले एक्स850 को टीना पर पीसी-टैबलेट ने देखा। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच क्वाडएचडी (1440×2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होने का खुलासा हुआ है।

इस फोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया जा सकता है। ले एक्स850 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। इस फोन में 3900 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।

बात करें कैमरे की तो लेईको ले एक्स850 में रियर पर 13 मेगापिक्सल का एक डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। जबकि फ्रंट में सेल्फी लेने व वीडियो चैटिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की भी खबर है।

ले एक्स850 स्मार्टफोन की मोटाई 7.99 एमएम और वज़न 185 ग्राम है। इस फोन को कॉफी ग्रे और गोल्ड चार्म कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। अभी इस फोन की कीमत व उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

LIVE TV