
इंदौर : फिल्म ‘डॉली की डोली’ तो याद होगी, जिसमें लुटेरी दुल्हन शादी के बाद अपने पति और ससुरालवालों को चपत लगा कर चलती बनती है. ऐसा ही कुछ रियल लाइफ में भी देखने को मिल रहा है. लुटेरी दुल्हन लोगों को शादी का लड्डू खिलाकर उनका सबकुछ लूट लेती है.
ये दुल्हन कभी हिन्दू तो कभी मुस्लिम बनकर कुवांरों को शादी के चक्कर में फंसाकर मौका पाते ही उन्हें लूट कर भाग जाती हैं.
इस महिला का नाम फरीदा है. महिला पांच लोगों से शादी कर चुकी है, जिसमें एक मुस्लिम तो चार हिंदू लड़के हैं. इस गिरोह का मुखिया महिला का पति है, जो कभी 80 हजार तो कभी 55 हजार में सौदा करता है.
लुटेरी दुल्हन की कहानी
इस लुटेरी दुल्हन ने आजादनगर के किराना व्यापारी के साथ भी ऐसा किया. लेकिन जब महिला घर से भागने वाली थी. तब सभी ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई. उसके बाद अपने गिरोह के बारे में सब उगल दिया.
महिला का कहना है कि उसने कुछ भी नहीं किया. यह सब उससे जबरदस्ती कराया गया है.
उसके दो बच्चे बेटा सोहेल व दूसरी बेटी मुस्कान है. उसका पति ड्राइवर था, जिसकी 4 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई. फरीदा उसके बाद मायके में आकर भाई-भाभी के साथ रहने लगी. वह एक परिचित के माध्यम से इंदर के संपर्क में आई. उसके बाद शादी कर ली.
महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.