ये आयुर्वेदिक जूस है लीवर के लिए संजीवनी, करेंगा हर बीमारी का इलाज

लीवर की बीमारीलीवर हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है। लीवर की बीमारी जैसे लीवर की सूजन आदि से बचने और लीवर को स्वस्थ रखना बेहद जरुरी है। लीवर हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण भाग है और यह हमारे पाचन तंत्र से खून को फिल्टर करता है। हमारे भोजन में उपस्थित या उसमें मिले तरह-तरह के तत्वों को तोड़ता है। यह हमारे द्वारा लिए जाने वाले एल्कोहल, दवाइयों तथा अन्य पदार्थों को अवशोषित करके उन्हें खून में मिलाता है।

यह भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं कॉफी पीने वालों से “यमराज” भी डरते

लीवर की सूजन को दूर करने के लिए विशेष जूस के बारे में आयुर्वेद में बताया गया है यह जूस बहुत खास है एक सप्ताह तक इसका सेवन करने से लीवर की सूजन में आशातीत लाभ होता है तो आइए जानते हैं इस जूस के बारे में।

जूस बनाने की जरुरी सामग्री:-

  1. गाजर का रस – एक कप
  2. पालक का रस – एक कप
  3. काली मिर्च – एक ग्राम

गाजर का रस एक छोटा गिलास और पालक का रस एक चाय का प्याला भर परस्पर मिलाकर उसमें बहुत हल्का नमक व काली मिर्च डालकर पियें। इन दोनों रसों का सेवन इतनी ही मात्रा में दिन में दोनों समय सुबह और शाम करें।

इस जूस का सेवन सप्ताह में 3 दिन करें। इसके बाद इस जूस का प्रयोग करें।

गाजर और खीरे का जूस एक एक कप लीजिये, अभी इन दोनों के मिले-जुले रस का प्रयोग सुबह शाम करें इसे भी दिन में दो बार लें इन रसों का सेवन सूर्यास्त से पहले करने से लीवर की सूजन में लाभ होता है। ये प्रयोग सप्ताह के 4 दिन करना है।

यह भी पढ़ें:-इस चाय के आगे तो ग्रीन और ब्लैक टी भी हैं फ्लॉप, फायदे हैं बेमिसाल

इस प्रकार से एक हफ्ता ये प्रयोग करने के बाद फिर से 3 दिन दोबारा पहला प्रयोग और 4 दिन दूसरा प्रयोग करें। ऐसा करने से एक महीने के अन्दर आपका लीवर बिलकुल हेल्थी होगा। ये जूस पीने से हेपेटाइटिस a,b,c और पीलिया सभी में बहुत लाभ होता है।

LIVE TV