इस चाय के आगे तो ग्रीन और ब्लैक टी भी हैं फ्लॉप, फायदे हैं बेमिसाल

एक प्याली चायसुबह का सुहाना मौसम और बेड पर बैठ कर चाय का लुफ्त लेना, शायद ही कोई होगा जो ऐसा नहीं करना चाहेगा। हमारे देश में अधिकतर लोग अपने दिन की शुरुआत एक प्याली चाय के साथ ही करते हैं। चाय के शौकीनों में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें अपनी सेहत की काफी फिक्र होती है जिस वजह से वे दूध वाली चाय की जगह ग्रीन टी और लेमन टी को ज्यादा पसंद करते हैं।

विशेषज्ञों का भी मानना है कि आम चाय की अपेक्षा ग्रीन टी हमारी सेहत को ज्यादा फायदा पहुंचाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानने के बाद आपको ग्रीन टी और ब्लैक टी का भी स्वाद फीका लगने लगेगा। जी हां हम बात कर रहे हैं ब्लू टी की। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है जिसके सेवन से हमें काफी फायदे मिलते हैं।

ब्लू टी है बेमिसाल

अगर आप ऑफिस के बाद दिन भर की थकान और तनाव को पल भर में दूर भगाना चाहते हैं तो आपको अपराजिता के फूलों से बनी ब्लू टी का सेवन करना चाहिए। विशेषज्ञों के मुताबिक खूबसूरत होने के साथ ही अपराजिता के फूल में सेहत का राज भी छुपा हुआ है।

हेल्थ के लिए हीरा है गुड़, आपको बना देगी हीरो

पल भर में भगाएगी थकान

अपराजिता के फूलों से बनी चाय का सेवन कर आप दिन भर की थकान को चंद मिनटों में दूर भगा सकते हैं। साथ ही साथ यह आपकी सेहत में भी सुधार लाती है। गर्म पानी में एक चम्मच चीनी और अपराजिता का एक फूल डालकर आप ग्रीन टी और ब्लैक टी से भी शानदार चाय बना सकते हैं।

कभी नहीं मिल पाएगी मनचाही बॉडी अगर जिम से पहले किया इन चीजों का सेवन

निखर जाएगी सुंदरता

विशेषज्ञों का मानना है कि अपराजिता के पौधे की जड़ का लेप तैयार कर त्वचा पर लगाने  से चेहरे की चमक में भी बढ़ोतरी होती है और आपकी सुंदरता में निखार आता है।

LIVE TV