बार्सिलोना के साथ मेसी का करार तीन साल और बढ़ा

लियोनेल मेसीबार्सिलोना। मौजूदा विश्व फुटबाल जगत में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार अर्जेटीना के करिश्माई स्ट्राइकर और हाल ही में शादी के बंधन में बंधे लियोनेल मेसी ने बुधवार को अपने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना एफसी के साथ करार को तीन साल तक के लिए बढ़ा दिया है। मेसी अब क्लब के साथ 2021 तक बने रहेंगे। क्लब ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की।

यह भी पढ़े :-इंग्लैंड के नए कप्तान जो रूट पर साथी खिलाडियों ने जताया भरोसा

बार्सिलोना की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, “बार्सिलोना और मेसी करार को विस्तार देने के लिए राजी हो गए हैं, जिसका मतलब है कि अर्जेटीना के खिलाड़ी अब क्लब के साथ 30 जून 2021 तक रहेंगे।”

बयान में कहा गया है, “क्लब करार के बढ़ने और मेसी की प्रतिबद्धता से बेहद खुश है। वह इतिहास के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने बार्सिलोना के साथ ही अपना पूरा पेशेवर करियर बिताया है और टीम को कई यादगार जीतें दी हैं।”

यह भी पढ़े :-एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप: फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हरा पंकज ने जीता ख़िताब

यह मेसी का नौवां पेशेवर करार है। मेसी आठ बार स्पेनिश लीग खिताब और चार चैम्पियंस लीग खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

बार्सिलोना के लिए स्पेनिश लीग के इतिहास में मेसी सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। बार्सिलोना के लिए उन्होंने 507 गोल किए हैं, जबकि स्पेनिश लीग में वह 349 गोल कर चुके हैं। वह पांच बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी का खिताब जीत चुके हैं।

LIVE TV