लालू की बेटी काटना चाहती थी इस नेता का हाथ…
नई दिल्ली। कभी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे राम कृपाल यादव को लेकर मीसा भारती ने विवादित बयान दिया है। मीसा भारती ने कहा कि जब राम कृपाल यादव बीजेपी में शामिल हो रहे थे, उस वक्त ऐसा लग रहा था कि उनका हाथ काट दूं। पटना में 16 जनवरी को एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान मीसा भारती ने ये बयान दिया था जिसको लेकर विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है।
राम कृपाल यादव लालू यादव के काफी करीबी रहे थे। लेकिन उनके बीजेपी में शामिल होने के बारे में जिक्र करते हुए मीसा भारती ने शब्दों की मर्यादाओं को पीछे छोड़ दिया। राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव को लेकर कहा कि जैसे ही मुझे पता चला कि राम कृपाल यादव बीजेपी में शामिल होने वाले हैं, उस वक्त मेरा मन किया कि उनके हाथ काट दूं।’
एक जनसभा को संबोधित करते हुए मीसा भारती ने कहा कि राम कृपाल यादव चारा काटते थे। उनके प्रति मन में काफी सम्मान था लेकिन अब सबकुछ खत्म हो गया। जब उन्होंने सुशील मोदी से हाथ मिला लिया, तब मन कर रहा था कि चारा काटने वाली मशीन में उनके हाथ डालकर काट दूं।
इस राज्य में गरीब सवर्णों को नहीं मिल पाएगा अरक्षण का लाभ, हाईकोर्ट में मामला
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी जीत के प्रति वे आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में उन्हें तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिला था। बता दें कि राम कृपाल यादव ने सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद के बाद राजद से अलग होने का फैसला किया था। उन्होंंने लालू यादव का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। उन्होंने लोकसभा चुनाव में मीसा भारती को हराया था।