अब दोस्तों के साथ लगाइए चौपाल, फेसबुक लाया नया फीचर

लाइव ग्रुप वीडियो चैटसैन फ्रांसिस्को। फेसबुक कथित रूप से एक अगल एप पर काम कर रहा है जो इसके दो अरब से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने प्लेटफार्म पर लाइव ग्रुप वीडियो चैट की सेवा मुहैया कराएगा।  एक रिपोर्ट के मुताबिक यह एप प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ‘लाइफ ऑन एयर्स’ के प्रसिद्ध ग्रुप वीडियो चैट एप ‘हाउसपार्टी’ की नकल कर बनाई जा रही है।

यह भी पढ़े:-यूज़र्स ने किया जीएसटी सॉफ्टवेर का वेलकम, 10 लाख से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड

फेसबुक ने अपने नए एप का नाम ‘बोनफायर’ रखा है। हालांकि ‘बोनफायर’ के बारे में विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह पूरी तरह से ‘हाउसपार्टी’ की नकल होगी।

‘हाउसपार्टी’ खासतौर से किशोर/किशोरियों में काफी लोकप्रिय है और साल 2016 के नवंबर तक इसके कुल 12 लाख यूजर्स थे, जो इस पर रोजाना 2 करोड़ मिनट बिताते हैं।

यह भी पढ़े:-अब आम आदमी भी खरीद सकेगा मर्सिडीज, कंपनी ने भारत में लॉन्च की सस्ती SUV

यह एप इस तरीके से काम करता है कि जब यूजर का कोई दोस्त यह एप खोलता है तो वह यूजर को इसका नोटिफिकेशन देता है। इसके बाद यूजर उन्हें वीडियो चैट के लिए आमंत्रित कर सकता है और समूह के कई लोगों को इसमें जोड़ सकता है।

LIVE TV