लगातार महंगा हुआ पेट्रोल , डीजल के भी बढ़ रहे हैं दाम…

देश में मंदी का दौर चल रहा हैं. वहीं कारोबारी दुनिया भी तेजी से घटती हुई नज़र आ रही हैं. देखा जाये तो देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. जिससे लोगो की मुसीबते बढ़ रही हैं.

 

 

 

बतादें की बीते दिनों सऊदी अरब में दुनिया के सबसे बड़े तेल संयंत्र पर ड्रोन हमलों के बाद कच्‍चे तेल को लेकर दुनिया भर में चिंता का माहौल है. इस बीच, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.

दर्दनाक! मासूम की अपहरण के बाद हत्या, खेत में मिला शव

वहीं शनिवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे, जबकि कोलकाता में 28 पैसे और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली और कोलकाता में 24 पैसे जबकि मुंबई में 25 और चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

जहां लगातार बढ़ोतरी की वजह से सिर्फ 5 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.32 रुपये लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 1.10 रुपये की वृद्धि हुई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.35 रुपये, 76.05 रुपये, 79.02 रुपये और 76.24 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 66.53 रुपये, 68.94 रुपये, 69.79 रुपये और 70.33 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

दरअसल बीते सप्ताह सऊदी अरब के तेल संयत्रों पर ड्रोन से हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते सोमवार को कच्‍चे तेल की कीमतों में अचानक तकबरीन 20 फीसदी का उछाल आया जो कि 28 साल बाद आई सबसे बड़ी एक दिनी तेजी थी.

LIVE TV