लगातार दूसरी जीत से सुधरी राजस्थान की रैंकिंग, हैदराबाद को हराने के बाद पहुंचा छठे नंबर पर

आईपीएल के एक अहम मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरा सनराइजर्स हैदराबाद ने मनीष पांडे (61) के तेज अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया और राजस्थान के सामने जीत के लिए 161 रनों की चुनौती रखी। इसके बाद राजस्थान के लिए आज सभी बल्लेबाजों ने अपना बहुमूल्य योगदान देकर हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। इस सीजन में राजस्थान को पहली बार लगातार दूसरी जीत मिली है।

rajasthan
जीत के लिए मिले 161 रनों के लक्ष्य के सामने राजस्थान ने शानदार शुरुआत की। ओपनर अजिंक्य रहाणे (39) और लियाम प्लेंकेट (44) ने 9 ओवरों में पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद 10वें ओवर की पहली गेंद पर प्लेंकेट आउट हो गए तो उनकी जगह संजू सैमसन (48 नाबाद) ने संभाल ली।

राजस्थान को दूसरा झटका 93 रन के स्कोर पर 11.3 ओवर में गिरा। अजिंक्य रहाणे आउट होकर पैवेलियन लौटे। उनकी जगह लेने आए कप्तान स्टीवन स्मिथ (22) जब तीसरे विकेट के रूप में 148 रन के कुल योग पर आउट होकर पैवेलियन लौटे तो राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंद पर मात्र 13 रन बनाने थे।

साध्वी प्रज्ञा को लेकर उमा भारती सामने आया विवादित बयान, क्या लगाएं जा सकते हैं इसके मायने

इस लक्ष्य को एश्टन टर्नर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर आसानी से पार पा लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान सातवें से एक स्थान ऊपर उठकर छठे स्थान पर आ गया और प्ले ऑफ में जाने की अपनी हल्की उम्मीद को बरकरार रखा।

वॉर्नर और मनीष की शानदार बल्लेबाजी
वॉर्नर (37) ने हमेशा की तरह आज भी हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके जोड़दार जॉनी बेयरस्टो के न होने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। वह इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए इंग्लैंड लौट गए हैं।

उनकी जगह ओपन करने आए कप्तान केन विलियम्सन कुछ खास नहीं कर सके और 13 के निजी के निजी स्कोर पर जब टीम का कुल योग 28 था वह श्रेयस गोपाल की गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे, जिन्होंने पिछले मैच में ही फॉर्म में वापसी की है, वहीं से अपनी पारी शुरू की, जहां उन्होंने पिछली बार छोड़ा था।

LIVE TV